Thursday, November 12, 2015

State Anthem


हम उस राज्य के वासी हैं,
जहाँ लालू की सत्ता है,
जिंदगी महंगी
और मरना सस्ता है,
भ्रष्ट हैं मंत्री से संत्री,
सरकारी तंत्र खस्ता है,
फटेहाल हैं बसें,
गड्ढों में रस्ता है,
स्कूल में मास्टर नहीं,
अस्पताल में डाक्टर नही,
जमाना हम पे हंसता है,
न नौकरी न चाकरी है,
युवा हमारा परदेश बसता है,
न बिजली है न पानी है,
जीते जी नरक पहुंच गये,
ऐसा हमको लगता है,
हम उस राज्य के वासी हैं,
जहाँ लालू की सत्ता है।

No comments: