Wednesday, November 25, 2015

कीमत

गर मिल जाए मंजिल सबको ,
तो मंजिल की क्या कीमत,
गर लहरों से ही मिल  जाए साहिल,
तो तैराक की क्या कीमत,
गर मिल जाए मोहब्बत सबको,
तो तड़प की क्या कीमत,
गर अक्ल आ गई सबमें,
तो हमारी क्या कीमत।

No comments: