Monday, January 4, 2016

नव वर्ष,
नव संघर्ष,
मुबारक हो।

नयी तारीख़,
बनो सांसारिक,
नया दिन,
रहो खुशदिल,
पूरी हो सब,
मनोकामना तुम्हारी,
यही है,
कामना हमारी।

आप में,
नव चेतना,
नव ऊर्जा,
का संचार हो,
खुशियों की
बौछार,
एवं दुखों का
संहार हो।

नव वर्ष,
नव संघर्ष,
मुबारक हो।

No comments: